परिवहन विभाग में फर्जी मोहर से फिटनेस
अमृत विचार, हल्द्वानीः परिवहन विभाग में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है, जिसमें एक दलाल पर एक वाहन के फिटनेस और लाइसेंस संबंधित कार्य कराने के लिए 15 हजार रुपए लेकर फर्जी कागज बनाने के आरोप हैं।
एआरटीओ बीके सिंह ने मुखानी थाने को तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि इंद्रा कॉलोनी फेज 2 कुसुमखेड़ा के रहने वाले कुनाल जोशी ने 10 फरवरी को अपने वाहन की फिटनेस और लाइसेंस का कार्य कराने के लिए एक व्यक्ति को 15 हजार रुपए दिए, जिस पर उस व्यक्ति ने फार्म 38 में फर्जी मोहर लगाकर कुनाल को दे दिया, जिसके बाद कुनाल ने 12 फरवरी को एआरटीओ कार्यालय में मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। एआरटीओ ने आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही का अनुरोध किया है।
