फर्जी दस्तावेज लगाकर बना हेड कांस्टेबल, ADG के आदेश पर दर्ज हुआ केस

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल के विरुद्ध अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर के आदेश पर थाने में केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई मुख्य आरक्षी पर फर्जी जन्मतिथि के आधार पर पुलिस विभाग में नौकरी करने के आरोप में हुई है।

पयागपुर थाना में दर्ज एफआईआर के अनुसार देवरिया जिले के लार खरदहा घनश्याम बभनौली पांडेय निवासी संजय पांडेय ने वर्ष 2023 में एडीजी जोन को शिकायती पत्र भेजा था। उनका आरोप है कि देवरिया जिला निवासी मुख्य आरक्षी रत्नेश पांडेय ने फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज के आधार पर वर्ष 2006 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनाती पाई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने वर्ष 2023 में रत्नेश के तैनाती बहराइच जिले के एसपी से की थी, लेकिन उन्हें शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई। उल्टा उन्हें गुमराह करते हुए रत्नेश के बचाव में भ्रामक सूचना दी गई। उनके द्वारा आरटीआई के माध्यम से रत्नेश द्वारा पहली बार हाईस्कूल की परीक्षा में सम्मिलित होने का प्रमाण पत्र भी प्रेषित किया है।

पयागपुर पुलिस ने मुख्य आरक्षी पर जालसाजी, फर्जी दस्तावेज का मामला दर्ज किया है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुख्य आरक्षी के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेः Champions Trophy 2025: पाकिस्तान पर लटक रही हार की तलवार, भारत को मिलेगा टिकट टू सेमीफाइनल!

संबंधित समाचार