Barabanki News : चाइनीज मांझा की चपेट में आए दरोगा, बाल-बाल बचे

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाइक की स्पीड धीमी होने से टल गया बड़ा हादसा, प्रतिबंध के बाद भी बेधड़क बिक रहा मांझा  

Barabanki, Amrit Vichar: प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री बेधड़क जारी है। इसके इस्तेमाल से खोती तबाह होती जिन्दगी की परवाह किसी को नहीं। शुक्रवार को इस पर लगाम लगाने वाले महकमे के एक एसआई ही चपेट में आ गए। गनीमत यह कि बाइक की गति धीमी थी, वहीं मांझा गले में फंसता देख पतंगबाज सब छोड़छाड़ भाग निकले।

बेतहाशा यातायात और सफर करते लोगों के लिए यह मांझा काल बना हुआ है। बता दें कि शुक्रवार शाम सिद्धेश्वर महादेव मंदिर तक एक शोभायात्रा आई थी, जिसमें यातायात नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया। शोभायात्रा के समापन के बाद उपनिरीक्षक सुमित वर्मा अपने एक साथी के साथ बाइक से थाने लौट रहे थे। इसी दौरान भयारा मोड़ के पास अचानक उनके गले में चाइनीज मांझा लिपट गया। संयोग यह कि बाइक की रफ्तार धीमी थी, जिससे उपनिरीक्षक सुमित वर्मा ने तत्काल सतर्कता दिखाते हुए मांझे को तुरंत तोड़ दिया और गंभीर चोट से बच गए।

इस घटना को देख पतंगबाज अपनी चरखी और पतंग छोड़कर मौके से फरार हो गए। उपनिरीक्षक सुमित वर्मा ने कहा कि आज तो वे बच गए लेकिन चाइनीस मांझे का बढ़ता खतरा किसी भी समय बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस घातक मांझे के इस्तेमाल और बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मांझा की बिक्री पर रोक लगाने वाले महकमे के एसआई ही इसका शिकार हो गए। आमजन प्रशासन से तत्काल प्रभाव से इस प्रतिबंधित मांझे की बिक्री रोकने की मांग करते चले आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : साइबर ठगी के शिकार युवक ने की आत्महत्या

संबंधित समाचार