शाहजहांपुर: सड़क दुर्घटनाओं में स्पेयर्स पार्ट्स विक्रेता समेत दो की मौत
पंकज साढू के बेटे के शादी कार्ड बांटने जा रहा, रामचंद्र सवारी का इंतजार कर रहा था
शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में बाइक स्पेयर्स पार्ट्स विक्रेता समेत दो लोग घायल हो गए थे। दोनों घायलों को मेडिकल कालेज लाया गया। डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। तिलहर और मोहम्मदी क्षेत्र में हादसा हुआ है।
तिलहर। थाना क्षेत्र के गांव अजमाबाद बिहारीपुर निवासी 40 वर्षीय रामचंद्र गुरुवार की रात गांव भेदपुर में रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने के लिए गए थे। वह रात 11 बजे गांव के सामने हाइवे पर घर वापस आने के लिए किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। बरेली की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। नगरिया चौकी प्रभारी सुकेंद्र पाल सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को मेडिकल कालेज भेज दिया। डाक्टर ने रामचंद्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिवार वाले मेडिकल कालेज पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर मोहल्ला दातागंज निवासी प्रशांत बाइक से बरेली जा रहे थे। हाइवे पर हरियाली के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार प्रशांत घायल हो गया था। घायल को मेडिकल कालेज से लखनऊ रेफर कर दिया।
लखीमपुर खीरी जिले के थाना हैदराबाद के गांव ममरी निवासी 35 वर्षीय पंकज के साढू के बेटे की शादी शनिवार को होना है। शादी का निमंत्रण देने के लिए वह शुक्रवार की सुबह पांच बजे गांव राजगढ़ जा रहे थे। गोला रोड पर मोहम्मदी थाना क्षेत्र में कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार पंकज घायल हो गया। सूचना पर मोहम्मदी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को यहां के मेडिकल कालेज भेज दिया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिवार वाले मेडिकल कालेज पहुंचे। चालक कार छोड़कर भाग गया। परिवार वालों में रोना पीटना मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोहम्मदी प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शादी की खुशियां मातम में बदली
राजीव ने बताया कि उसके मृतक भाई पंकज के साढू के बेटे की शादी शनिवार को होना तय है। उसका भाई शादी का कार्ड देने जा रहा था और हादसे में उसके भाई की मौत हो गयी। शादी को लेकर तैयारी चल रही थी। रिश्तेदारों का साढू के आना जाना था। शादी की खुशियां मातम बदल गयी। उसका भाई बाइक स्पेयर्स पार्ट्स बेचने का काम करता था। उसकी पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुराहाल है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम लागू किए जाने के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा
