मुरादाबाद: कुत्तों के झुंड ने मासूम बच्चों पर किया हमला, गंभीर घायल
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले के डिलारी थाना क्षेत्र में कुत्तों के झुंड ने घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के मासूम बच्चे पर हमला बोल दिया। बच्चे को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुत्तों के हमले से बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
यह घटना थाना डिलारी क्षेत्र के मिलकपुर तिराहा की है। डेढ़ साल का मासूम कनिष्क अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक कुत्तों के झुंड ने मासूम पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग कुत्तों की तरफ दौड़े और बच्चे को बचाया। इसके बाद परिजनों ने उसे सीएचसी डिलारी लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद: दबंगों ने मां बेटियों के साथ मारपीट कर की अश्लीलता, रिपोर्ट दर्ज
