गांव में होगा पार्को का निर्माण, लगेंगे ओपन जिम और झूले

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी भी अब पार्क में टहलने का आनंद ले सकेंगे। साथ ही ओपन जिम में एक्सरसाइज के साथ स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। बच्चे पार्क में लगे झूलों में खेल सकेंगे। नगर विकास विभाग की उपवन योजना के तहत नगर निगम सीमा के तीन गांवों में पार्क बनाने की तैयारी है। स्वच्छ वातावरण और हरियाली के लिए पार्क में ही मियावाकी पद्धति से 4,000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में पौधरोपण किया जाएगा। प्रत्येक गांव में इस पर लगभग 1.5 करोड़ रुपये खर्च आएगा। नगर विकास विभाग इसके लिए बजट देगा। अगले महीने से काम शुरू होगा, जो लगभग 4 महीने में काम पूरा हो जाएगा।

नगर निगम सीमा में शामिल गांवों में सरकारी जमीनों को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में तालाब, चकमार्ग, परती में दर्ज जमीनों पर अतिक्रमण हटाकर जमीनें संरक्षित करने के लिए यहां नगर निगम पार्क, झील, हरियाली आदि विकसित कर रहा है। इससे नगर निगम की जमीन भी सुरक्षित हो जाएगी और क्षेत्रीय निवासियों को भी लाभ मिलेगा।

इन गांवों में बनेंगे पार्क

उपवन योजना के तहत नगर निगम जोन 4 के लोनापुर व भैसोरा गांव और जोन 6 के बरावनकला को इसके लिए चिन्हित किया गया है। नगर विकास विभाग की ओर से इसके लिए बजट दिया जाएगा। नगर निगम के उद्यान विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा।

उपवन योजना के तहत तीन गांवों में पार्क बनाये जाने हैं। इनमें ओपेन जिम और बच्चों के लिए झूले भी लगाये जाएंगे। पार्क में हरियाली के लिए मियावाकी पद्धति से पौधरोपण किया जाएगा। 4 महीने में ये पार्क तैयार हो जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें:-UP Budget 2025: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट किया पेश, पढ़ें प्रमुख बातें
  

संबंधित समाचार