सज्जन कुमार को उम्र कैद या फांसी? 1984 सिख विरोधी दंगे पर कोर्ट आज सुनाएगी अहम फैसला
Sajjan Kumar Anti-Sikh Riot: 1984 सिख विरोधी दंगे में सरस्वती विहार के मामले में कांग्रेस के नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिया गया है। वह फिलहाल तिहाड़ जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। उन्होंने कोर्ट से सजा में रहम करने को कहा था। आज यानी की 21 फरवरी को राऊज एवेन्यु कोर्ट में सज्जन की सजा पर पर बहस होगी। आसान भाषा में कहा जाए तो आज अगर सज्जन कुमार के मसले पर सजा सुनाई गई तो उनको कितनी सजा होगी और क्या सजा मिलेगी? इस मसले पर कोर्ट में दोनों पक्षों के द्वारा दलील दिया जाएगा। उसके बाद कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकती है। आपको बता दें कि 12 फरवरी को कोर्ट में हुई सुनवाई में उनको दोषी करार दिया था। साथ दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले में फांसी की सजा की मांग की थी।
कांग्रेस नेता सज्जन कुमार पर दिल्ली दंगे की जिस केस में दोषी करार दिए गए हैं। वह सरस्वती विहार से जुड़ा हुआ है। प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देश में सिख विरोधी दंगा भड़क उठा था। सरस्वती विहार थाने क्षेत्र में सज्जन सिंह के नेतृत्व में दंगाइयों ने 2 सिख समुदाय के लोगों के मर जाने तक उन्हें लाठी पीटा था।
क्या हुआ था पिछली सुनवाई में
पिछली सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को लिखित जवाब दाखिल किया था साथ ही सज्जन कुमार को फांसी देने की सजा की मांग की थी। वहीं दूसरी ओर पीड़ितों की ओर से पेश वरिष्ठ वकील एचएस फुल्का ने भी फांसी की सजा की ही मांग की थी। इस मामले में कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान लगभग 41 साल बाद सज्जन कुमार को दोषी करार दिया था। पिछले दिनों कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीले सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
यह भी पढ़ेः Delhi CM Rekha Gupta: सड़कों और जलापूर्ति की स्थिति के लिए समीक्षा बैठक करेंगी सीएम रेखा गुप्ता
