बरेली: पंजाब में अफीम सप्लाई करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

आरोपियों के कब्जे से पांच किलो अफीम बरामद

बरेली, अमृत विचार। झारखंड से अफीम लाकर दिल्ली और पंजाब में सप्लाई करने वाले दो तस्करों को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने गिरफ्तार कर लिया। तस्करों के कब्जे से पांच किलो अफीम, दो मोबाइल फोन और 2350 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बदायूं के थाना दातागंज के गांव सैनपुर निवासी ओमवीर और थाना बिनावर के गांव सल्लननगर के वीरेंद्र के रूप में हुई है। एएनटीएफ के दरोगा विकास यादव ने बताया कि दोनों को गुरुवार को आलमपुर जाफराबाद स्थित बमियाना तिराहे से गिरफ्तार कर भमोरा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पूछताछ में ओमवीर ने बताया कि वह, वीरेंद्र, सैनपुर का हुकुम सिंह और सल्लनगर का महावीर अफीम सप्लाई करते हैं। महावीर और हुकुम सिंह स्थानीय किसानों और झारखंड से अफीम खरीदकर लाते हैं। वे अफीम को दिल्ली-पंजाब समेत अन्य राज्यों में सप्लाई करते हैं। महावीर और हुकुम सिंह ने उन दोनों को कीपैड मोबाइल फोन दिए थे और उनके फोन अपने पास जमा कर लिए थे।

ये भी पढ़ें- Bareilly: पालतू बिल्ली ने मारा था पंजा...अब पानी देखकर तड़पने लगा पांच साल का मासूम !

संबंधित समाचार