शाहजहांपुर: बेटी की शादी का कार्ड देकर लौट रहे युवक की हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बेटी की शादी का कार्ड ननिहाल में देकर बुधवार शाम लौट रहे युवक की बाइक में पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं घटना के बाद पिकअप लेकर चालक भाग गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
 
हरदोई जिले के थाना व कस्बा पिहानी निवासी 39 वर्षीय परसेनजीत की ननिहाल लखीमपुर के उचौलिया थाना के गांव शंकरपुर में है। वह अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण कार्ड देने ननिहाल गए थे। वह बुधवार की शाम ननिहाल से अपने गांव बाइक से वापस जा रहे थे। उचौलिया के पास एक पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल में डलवाया। वह पंप से कुछ दूरी पर पहुंचे तो पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार परसेन जीत घायल हो गए। घटना के बाद चालक पिकअप लेकर भाग गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर उचौलिया पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार वालों को सूचना दी। परिवार मौके पर पहुंचे और घायल को लेकर यहां मेडिकल कालेज पहुंचे, जहां घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।  

शादी की खुशियां मातम में बदली
रमाकांत ने बताया कि उसके भाई परसेन जीत की बेटी रागिनी की शादी 22 मई को थी। शादी के कार्ड छप गए थे। उसके भाई रिश्तेदारों को शादी के कार्ड बाट रहे थे। शादी को लेकर तैयारियां चल रही थी। उसके भाई ननिहाल शादी का कार्ड बाटने के लिए गए थे। उसके भाई मजदूरी करते थे। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। उसकी पत्नी सुमन और चार बच्चों का रो-रोकर बुराहाल था। 

परौर के घायल युवक की दिल्ली में मौत
परौर क्षेत्र के ग्राम धर्मपुर गणेशपुर गांव निवासी जाटव मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय आशीष पुत्र बालकराम जाटव बाइक से बुधवार को अपने गांव से दिल्ली जा रहा था।  रास्ते में सिकंदराबाद (बुलंदशहर)में  ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर हो गई। जिसमें आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे सफदरजंग दिल्ली अस्पताल में भेजा गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: दुष्कर्म का झूठा मुकदमा लिखाने का भय दिखाकर वसूले 40 हजार, धरे गए पति-पत्नी

संबंधित समाचार