Barabanki News : ब्लाक प्रमुख के खिलाफ फिर पेश हुआ अविश्वास प्रस्ताव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichaar : क्षेत्र पंचायत निन्दूरा में लगातार हो रही आर्थिक अनियमितताओं, भेदभावपूर्ण कार्यशैली और निरंकुश प्रशासन का आरोप लगाते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने एक बार फिर ब्लाक प्रमुख के खिलाफ मोर्चा खोला। वर्तमान प्रमुख के खिलाफ गुरुवार को क्षेत्र पंचायत निर्वाचित सदस्यों ने जिलाधिकारी के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

क्षेत्र पंचायत अधिनियम 1961 की धारा 15(2) के तहत सभी सदस्यों ने जिलाधिकारी को अविश्वास प्रस्ताव सौंपते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की। बताते चलें कि पूर्व में भी 2 अप्रैल 2024 को सुरक्षा व्यवस्था के बीच अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान हुआ था, लेकिन उच्च न्यायालय ने यह कहते हुए परिणाम घोषित करने की अनुमति नहीं दी कि नोटिस और मतदान तिथि के बीच 15 दिन का अंतराल पूरा नहीं हुआ था। अदालत ने सभी कार्यवाहियों पर रोक लगाते हुए अपील भी खारिज कर दी थी।्र

क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आज पुनः अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस जिलाधिकारी को सौंपी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार पिछली परिस्थतियों को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई होगी। क्षेत्र पंचायत सदस्यों को उम्मीद है कि इस बार न्याय होगा और जनता को वह पारदर्शिता मिलेगी, जिसका इंतजार वह पिछले ढाई वर्षों से कर रहे हैं। प्रस्ताव पेश करने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्यों में हीरालाल रावत, अवधेश कुमार, मनाेज कुमार, वसीम, सुरेश चंद्र, रामस्वरूप, बंशी व अनिल कुमार हैं।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : हॉस्टल के बाथरूम में मिला पांचवी कक्षा के छात्र का शव : स्कूल प्रशासन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप

संबंधित समाचार