पीलीभीत: खेत में नरकंकाल मिलने से हड़कंप, महिला बोली मेरा लापता पति तो नहीं...
पीलीभीत, अमृत विचार। कल्यानपुर नौगवां गांव में एक खेत में नरकंकाल मिलने से खलबली मच गई। इसकी सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। इस बीच गांव की एक महिला ने कपड़ों से पहचान करते हुए नरकंकाल अपने पति के होने का अंदेशा जताया है। फिलहाल पुलिस नरकंकाल पोस्टमार्टम को भेज जांच कर रही है।
घटना गजरौला थाना क्षेत्र के गांव कल्यानपुर नौगवां की है। गुरुवार सुबह गांव के ही रामौतार के खेत में एक नरकंकाल पड़ा मिला। कुछ ग्रामीण खेत पर पहुंचे तो नर कंकाल पर नजर पड़ते ही उनके होश उड़ गए। कुछ ही देर में मौके पर काफी लोग जमा हो गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। गजरौला पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। फील्ड यूनिट टीम को भी बुला लिया गया। फील्ड यूनिट टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। शिनाख्त के प्रयास किए गए। इस बीच गांव की रहने वाली गंगादेई पत्नी ईश्वरी प्रसाद ने नरकंकाल अपने पति का होने की आशंका जताई। उसने बताया कि उसके पति ईश्वरी प्रसाद (38) पुत्र झम्मनलाल करीब तीन माह पूर्व घर से निकले थे और लापता हो गए थे। काफी तलाशने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका था। इसकी गुमशुदगी 11 नवंबर 2024 को गजरौला थाने में दर्ज कराई गई थी। महिला ने नरकंकाल पर मिले कपड़ों के आधार पर पति के होने का अंदेशा जताया है। फिलहाल पुष्टि के लिए डीएनए जांच भी कराई जाएगी। एसओ गजरौला जगदीप मलिक ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: रोडवेज के नजदीक ओयो पर छापा, युवक-युवती को पकड़ा...पुलिस ने बुलाए परिजन
