बरेली: 'कश्मीर भारत का था, है और रहेगा', मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने पाकिस्तान को दी नसीहत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। पाकिस्तान की संसद में कश्मीर मुद्दे पर पारित प्रस्ताव को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा।

पाकिस्तान के कब्जे में कश्मीर का हिस्सा भी हमारा
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने एक बयान जारी किया है। बयान में उन्होंने कहा कि जो कश्मीर पाकिस्तान के कब्जे में है, वह भी भारत का हिस्सा है। कश्मीर कल भी भारत का था, आज भी भारत का है और भविष्य में भी भारत का ही रहेगा। पाकिस्तान की हसरत कभी पूरी नहीं हो सकती।

भारत के खिलाफ बयानबाजी से बाज आए पाकिस्तान
उन्होंने पाकिस्तान की संसद में पारित कश्मीर प्रस्ताव की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत के मुसलमान इसे पूरी तरह खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद कई आंतरिक समस्याओं से जूझ रहा है। वहां महंगाई चरम पर है, बलूचिस्तान में सेना निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसा रही है और पूरे देश में अराजकता फैली हुई है। इन सबके बावजूद पाकिस्तान भारत के खिलाफ बयानबाजी करने से बाज नहीं आता।

भारत के मुसलमान पूरी तरह देशभक्त हैं
मौलाना रज़वी ने पाकिस्तान को नसीहत देते हुए कहा कि उसे भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के बजाय अपने देश की समस्याओं का समाधान करने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत के मुसलमान पूरी तरह देशभक्त हैं और पाकिस्तान की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं रखते।

यह भी पढ़ें- Bareilly: 600 रुपये अब खर्च करने की जरूरत नहीं! एआरवी केंद्र पर ही लगेगा एंटी रेबीज सीरम

संबंधित समाचार