पीलीभीत: न्यूरिया कस्बे में बंद कराया झोलाछाप का अवैध क्लीनिक
पीलीभीत, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप को लेकर एक बार फिर सख्त हुआ है। बिलसंडा के अवैध क्लीनिक के बाद न्यूरिया कस्बे के एक झोलाछाप पर शिकंजा कसा गया है। बिना डिग्री बगैर किसी पंजीकरण आबादी के बीच अवैध क्लीनिक सालों से चल रहा था। सीएमओ के निर्देश पर पहुंची टीम ने क्लीनिक सील कर दिया है। क्लीनिक संचालक को दो दिन के भीतर अभिलेख प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि सीएमओ डा.आलोक कुमार के निर्देश पर मंगलवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस बल के साथ कस्बा न्यूरिया में गौहर रोड पर एक बरात घर के पास संचालित हो रहे क्लीनिक पर पहुंची। टीम की अगुवाई न्यूरिया एमओआईसी डॉ. सहिसपाल कर रहे थे। यहां पर संचालित झोलाछाप क्लीनिक खोलकर मरीजों को देख रहा था। टीम के अनुसार क्लीनिक संचालक गभिया सहराई गांव निवासी एक युवक क्लीनिक का संचालन करता मिला। कुछ मरीज दवा ले रहे थे। दुकान में काफी मात्र में दवाएं मिलीं। जिनमें महिला संबंधी बीमारियों की दवाईयां भी पाई गईं।
टीम ने क्लीनिक संचालक से पंजीकरण और डिग्री मांगी तो वह दिखा नहीं सका। इस पर टीम ने सख्ती करते हुए क्लीनिक सील कर दिया। दो दिन में अभिलेख दिखाने को कहा गया है। ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि बिना डिग्री और पंजीकरण के क्लीनिक संचालन की सूचना पर टीम भेजी गई थी। टीम ने क्लीनिक सील कर दिया है। ऐसे झोलाछापों के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: किसान पर हमलावर हुआ बाघ तो भागकर बचाई जान, ग्रामीणों में दहशत
