कानपुर के महाराजपुर में दो पक्षों में विवाद...दरोगा की फटी वर्दी: मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट, घटना का Video वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थानाक्षेत्र में दो पक्षों में मामूली विवाद में कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों में जमकर लड़ाई झगड़ा और मारपीट हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को रोकने की कोशिश की तो छीनाझपटी में दरोगा की फर्दी फट गई। जिसके बाद सूचना पर और फोर्स मौके पर बुला लिया गया। घटना के बाद दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया। 

सरसौल के भेवली मोड़ के पास दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था। इस दौरान सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सरसौल चौकी के प्रशिक्षु दरोगा ने जब दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया, तो मारपीट कर रहे युवकों ने उनके साथ भी धक्कामुक्की शुरू कर दी।

इस पूरी घटना का वीडियो किसी मौजूद व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की। दो आरोपियों के खिलाफ सरकारी कर्मी की ड्यूटी में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं दोनों पक्षों से किसी ने भी अभी तक तहरीर नहीं दी। दरोगा ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में खौलती कढ़ाई में गिरी महिला की जलकर मौत: मायके पक्ष के लोग बोले- धक्का देकर गिराया गया, पोस्टमार्टम हाउस में किया हंगामा

संबंधित समाचार