इटावा में कार ने बाइक में मारी टक्कर; ड्यूटी जा रहे होमगार्ड की मौत, मैनपुरी में तैनात थे...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा, अमृत विचार। सैफई थानाक्षेत्र के अंतर्गत हवाई पट्टी रोड स्थित मूर्ति देवी इंटर कॉलेज बघुईया के पास मंगलवार सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार होमगार्ड की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, मृतक संतोष कुमार 50 बर्षीय पुत्र रघुवीर, निवासी नगला झाल, थाना कुर्रा जिला मैनपुरी में होमगार्ड के पद पर तैनात थे। वह रोज की तरह अपनी मोटरसाइकिल से इटावा सदर एसडीएम के यहां ड्यूटी पर जा रहे थे। 

इसी दौरान उझियानी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बलेनो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि संतोष कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सैफई एसडीएम कौशल कुमार क्षेत्राधिकारी पहुप सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा, निरीक्षक तेज सिंह यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में स्थित शवगृह में रखवा दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया। पुलिस कार चालक व वाहन की पहचान करने की प्रयास में जुटी है। मृतक दो भाई था। जिसमें यह बड़ा था, वर्ष 2006 में होमगार्ड में भर्ती हुआ था।

ये भी पढ़ें- Kanpur में बेटे की हत्या कर मां ने लगाई फांसी, ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप, पति और ससुर हिरासत में

संबंधित समाचार