Sambhal News : संभल में रोडवेज बस ने परिवार के 3 लोगों को रौंदा, दंपति की मौत...बेटी घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गुन्नौर/संभल, अमृत विचार। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में मेरठ-बदायूं राजमार्ग पर गांव सैंजना मुस्लिम के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने खानाबदोश दंपती और बेटी को रौंद दिया। हादसे में दंपती की मौत हो गई जबकि बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बेटी को हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने  शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे के बाद चालक बस को लेकर भाग गया। 

मूल रूप से राजस्थान के जयपुर जनपद के थाना दूधू क्षेत्र के गांव सेवानंदपुर निवासी रामेश्वर बागरिया (25 वर्ष) पुत्र मुकुना अपने परिवार के साथ सैंजना मुस्लिम में रहकर आसपास क्षेत्र में भिक्षावृत्ति कर जीवन यापन कर रहा था। मंगलवार को सुबह करीब 6 बजे रामेश्वर, पत्नी बादामी (24 वर्ष) और 5 वर्षीय बेटी कोना के साथ हाइवे पर शमशुद्दीन के घर के सामने खड़ा होकर गुन्नौर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। बदायूं की ओर से रोडवेज बस आती देखकर दंपती ने बस को रोकने का इशारा किया। अचानक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दंपती और बेटी को रौंद डाला। प्रत्यक्षदर्शी शमशुद्दीन ने बताया कि बस ने रौंदा तो बादामी की गोद से उछल कर कोना दूर जा गिरी जबकि रामेश्वर और बादामी बस के साथ करीब 10 मीटर दूर तक घिसटते रहे। हादसे के बाद चालक बस को गुन्नौर की ओर दौड़ा ले गया। हादसे में बादामी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां डॉक्टर ने बादामी के साथ ही रामेश्वर को भी मृत घोषित कर दिया। बेटी कोना को गंभीर गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : Sambhal : ओवैसी की संभल से पलायन की बात को स्थानीय लोगों ने नकारा, एसपी बोले-जिन्होंने हिंसा की वही आरोपी फरार 

संबंधित समाचार