लाठी गोली की सरकार, नहीं चलेगी नहीं चलेगी... UP विधानमंडल के बजट सत्र के पहले सपा विधायकों ने नारेबाजी करते हुए दिया धरना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र के पहले दिन, मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने विधानसभा परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया। हाथों में बैनर और तख्तियां लिये सपा सदस्य नारे लगा रहे थे ''लाठी गोली की सरकार, नहीं चलेगी नहीं चलेगी’’ और ‘‘आरक्षण विरोधी, दलित विरोधी, संविधान विरोधी सरकार नहीं चलेगी, नहीं चलेगी।’’ 

सपा के वरिष्ठ सदस्य सुधाकर सिंह तथा एच एन सिंह पटेल ने बताया कि पार्टी के विधायकों ने संभल और कुंभ समेत तमाम मुद्दों पर सरकार की विफलताओं को लेकर धरना दिया है। विधायकों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर ‘बिजली पानी दे न सके जो, वह सरकार निकम्मी है! जो सरकार निकम्मी है, वह सरकार बदलनी है।’’ लिखा था।

सपा के वरिष्ठ सदस्य अमिताभ त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कुंभ में मृतकों, स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के फर्जी आंकड़े पेश किए जा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार कुंभ मामले पर सदन में चर्चा कराए । सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भाजपा सरकार को जन विरोधी, किसान विरोधी करार देते हुए कहा, ''यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है।''

विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है । यह इस वर्ष का पहला सत्र है । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से आज सदन की कार्यवाही शुरू होगी। वह दोनों सदनों के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी । राज्यपाल के अभिभाषण के बाद औपचारिक विधायी कामकाज होगा।

यह भी पढ़ें:-UP Assembly Budget Session LIVE: बजट सत्र से पहले सपा का प्रदर्शन, सीएम योगी पहुंचे विधानसभा, विपक्ष पर साधा निशाना

 

संबंधित समाचार