संभल : अब ओवेसी का पलायन करने का वक्त, चले जाएं पाकिस्तान : आचार्य प्रमोद कृष्णम
कहा, जो सनातन को गाली देता है वह बन जाता है अखिलेश यादव का मित्र
संभल, अमृत विचार। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संभल से पलायन के असदउद्दीन ओवेसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि संभल से एक भी पलायन नहीं हुआ है बल्कि कुछ अपराधी फरार हैं। सच बात तो यह है कि अब पलायन करने का वक्त ओवेसी का आया है। ओवेसी को पलायन करके अब पाकिस्तान चला जाना चाहिए।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कल्कि धाम पर अमृत विचार से बातचीत में आगे कहा कि ओवेसी गंदी सियासत भारत में न करें। अगर गंदी सियासत करनी है तो ओवेसी पाकिस्तान रवाना हो जाएं। अगर असदुद्दीन ओवेसी को पाकिस्तान रवाना होने के लिए कोई आर्थिक संकट है तो उसके लिए फ्लाइट के टिकट या चार्टर प्लेन की व्यवस्था कल्किधाम की तरफ से कर दी जाएगी। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह आजकल सनातन विरोधियों की गैंग के सदस्य हो गए हैं। सनातन को जो गाली देता है वह अखिलेश यादव का मित्र बन जाता है। कहा कि नरेंद्र मोदी सनातन के ध्वज वाहक हैं और योगी आदित्यनाथ सनातन के उगते हुए सूर्य हैं। जो योगी जी का साथ देगा अखिलेश यादव उसको गाली देंगे, जो नरेंद्र मोदी का नाम लेगा अखिलेश यादव उन्हें बदनाम करेंगे। राहुल गांधी जी और अखिलेश यादव का एक फैशन बन गया है यह सुबह उठते हैं और बिना मुंह धोए मोदी को गाली देना शुरू कर देते हैं।
ये भी पढ़ें - संभल छोड़ रहे मुसलमान...डर और जुल्म के महौल ने किया मजबूर: ओवैसी
