बहराइच: मृत संविदा कर्मियों के आश्रितों को मिले सहायता राशि, कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर दिया धरना

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। सभी ने काम के दौरान दम तोड़ने वाले संविदा बिजली कर्मियों के परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की। इसके अलावा अन्य सभी 10 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन अधीक्षण अभियंता को दिया।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम की अगुवाई में सभी ने सोमवार को कार्यालय परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि छंटनी किए गए कर्मचारियों की वापसी करवाई जाए। मेसर्स रामा इन्फोटेक द्वारा डिमांड ड्राफ्ट के लिए 25/25 हजार रूपये लिए गए हैं। इसे वापस करवाने की मांग की।

मृतक संविदा बिजली कर्मियों के परिवार को आर्थिक सहायता राशि देने, प्रत्येक माह की सात तारीख को भुगतान करने समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सभी ने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल को ज्ञापन दिया। इस दौरान काफी संख्या में बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार