किच्छा में निकाली प्रीपेड मीटर की शव यात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अमृत विचार, किच्छा। विधायक तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने प्रीपेड मीटर की विशाल शवयात्रा निकालते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई शव यात्रा किच्छा बाइपास स्थित श्मशान घाट के निकट पहुंची जहां विशाल चिता लगाकर प्रीपेड मीटर के प्रतीकात्मक शव को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रीपेड मीटर तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। 


  नगर कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के आह्वान पर नगर स्थित इंदिरा गांधी खेल मैदान में सैकड़ों लोग एकत्रित हुए। खेल मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक बेहड़ ने कहा कि प्रीपेड मीटर के मामले में प्रदेश सरकार जनता को अंधेरे में रखने तथा गुमराह करने का काम कर रही है, लेकिन भाजपा सरकार का असली चेहरा जनता पहचान चुकी है और जनता ने प्रीपेड विद्युत मीटर का विरोध करने का मन बना लिया है। विधायक बेहड़  ने कहा कि उत्तराखंड के किच्छा विधानसभा से शुरू हुआ यह आंदोलन अब देश के कई राज्यों का आंदोलन बनता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बिजली के निजीकरण की तरफ प्रदेश सरकार ने कदम बढ़ा दिया है और मीटर लगने के बाद अदानी ग्रुप और चीन की कंपनी का डंडा उपभोक्ताओं पर चलेगा तथा बिजली के निजीकरण का प्रत्यक्ष प्रमाण इसी से मिलता है कि विद्युत मीटर के ऊपर अदानी मार्का लगाया गया है। सभा के बाद जोरदार नारेबाजी के साथ इंदिरा गांधी खेल मैदान से प्रारंभ हुई शवयात्रा हल्द्वानी मार्ग, महाराणा प्रताप चौक, मुख्य बाजार, दीनदयाल चौक, रुद्रपुर रोड होती हुई किच्छा बाइपास स्थित श्मशान घाट पहुंची। जहां कई कुंतल लकड़ी के माध्यम से बनाई गई चिता पर प्रीपेड मीटर की के प्रतीकात्मक शव को रखने के बाद मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व नगर स्थित विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय के गेट पर 2 मिनट के लिए शव यात्रा को रोक कर प्रीपेड मीटर के प्रतीकात्मक शव को जमीन पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। 

इनसेट। 

सीना पीट कर कांग्रेसियों ने जताया दुख 
किच्छा। किच्छा में प्रीपेड मीटर के प्रतीकात्मक शव के अंतिम संस्कार के दौरान किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ सहित दर्जनों कांग्रेसी अपने सीने पर हाथ मारते हुए प्रीपेड मीटर को अंतिम विदाई देते नजर आए। कांग्रेसियों ने कहा कि विधि विधान से प्रीपेड मीटर का मुखाग्नि देकर चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया गया है और उन्हें उम्मीद है कि अब जनता के जीवन में प्रीपेड मीटर वापस लौट कर नहीं आएगा। 


19 को विधानसभा में उठेगा प्रीपेड मीटर का मुद्दा 
किच्छा। कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि 19 फरवरी को विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाते हुए प्रदेश सरकार से जवाब मांगा जाएगा। विधायक बेहड़ ने कहा कि 18 फरवरी को प्रीपेड मीटर के विरोध में जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने दोहराते हुए कहा कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र में किसी कीमत पर एक भी उपभोक्ता के यहां जबरन प्रीपेड मीटर नहीं लगने दिया जाएगा। 

इनसेट। 

कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी सरवर यार खान, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, पूर्व ब्लाक प्रमुख अरुण शुक्ला किन्नू, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनीता कश्यप, कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेश प्रताप सिंह, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रर भुल्लर, कांग्रेस जिला महामंत्री गुलशन सिंधी, अरुण तनेजा, ओमप्रकाश दुआ, मेजर सिंह, नजाकत खान, युवा कांग्रेसी नेता बंटी पपनेजा, दानिश मलिक, एन यू खान, दिलीप सिंह बिष्ट, जस्सी देओल, सुधा जोशी, छोटेलाल कोली, मिसवाल कुरैशी, भूरा कुरैशी, आरिफ कुरैशी, तस्लीम रजा, जीवन जोशी, राजकुमार बजाज, धर्मेंद्र सिंधी, ताहिर मलिक, पुष्पलता तिवारी, प्रवीण सेन, आरके शर्मा आदि मौजूद रहे।