लखीमपुर खीरी: वसूली एजेंट बुजुर्ग से बोला...बेटी की शादी मुझसे करा दो किस्त भर दूंगा ! अब रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना भीरा क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति बाइक की आखिरी किस्त समय से नहीं दे पाया। इससे नाराज फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंट ने बुजुर्ग से न सिर्फ गाली गलौज की। बल्कि यहां तक कह डाला कि अगर वह अपनी बेटी का शादी उसके साथ करा दे तो अपने पास से आखिरी किस्त जमा करा देगा। वसूली एजेंट दूसरे समुदाय का बताया जा रहा। जिसकी वजह से लोगों में और भी आक्रोश है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना भीरा के गांव सेमरिया निवासी श्रीपाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक एचएफ डीलक्स फाइनेंस कराई थी, जिसकी आखिरी किस्त भरने में भूलवश थोड़ा विलंब हो गया, लेकिन फाइनेंस की किश्त लेने वाला लखीमपुर शहर निवासी आहीम खान ने 15 फरवरी की दोपहर करीब 1.30 बजे उसके मोबाइल फोन पर कॉल की। उसे काफी अपमानित किया। किस्त न भर पाने पर पुत्री से विवाह करने की धमकी दी। कहा कि आखिरी किस्त मैं भर दूंगा। बस अपनी लड़की से विवाह करा दे। साथ ही उसे बुड्ढा-बुड्ढा कह कर भद्दी-भद्दी गालियां दीं। मारने-पीटने समेत घर से उठवा ले जाने की धमकी दी हैं। उन्होंने बताया कि वह गांव और समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं। सारी किश्त जमा की, लेकिन चूक होने के कारण अंतिम किस्त जमा करने में विलंब हुआ, जिसका वह हर्जाना भी देगा। इसके बावजूद आरोपी आहीम खान ने उसके साथ अमर्यादित व्यवहार किया है।
बुजुर्ग ने कहा कि घटना के बाद से पीड़ित और उसका परिवार काफी भयभीत है। पीड़ित और वसूली कर्मचारी का ऑडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। भयभीत पीड़ित बुजुर्ग ने आरोपी के खिलाफ थाना भीरा पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक पुष्प राज कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए संभावित स्थानों पर छापामार रही है, लेकिन वह अभी पकड़ में नहीं आया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा जिलाध्यक्ष और संघ के विभाग प्रचारक
