विधानसभा बजट सत्रः यहां से जाना मना है... 9 रास्तों पर कल से रूट डायवर्जन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार 18 फरवरी से शुरू हो रहा है। वर्ष 2025 के प्रथम सत्र में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधान सभा अध्यक्ष, सभापति विधान परिषद, उप मुख्यमंत्री, नेता विरोधी दल, मंत्री, विधायक व एमएलसी शिरकत करेंगे। इसे देखते हुए हजरतगंज और आसपास के इलाके में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि व्यवस्था सुबह आठ बजे से लागू हो जाएगी। व्यवस्था सत्र के समापन तक जारी रहेगी। इस दौरान किसी इमरजेंसी में कंट्रोल रुम के नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

यहां रहेगी रोक

- बंदरियाबाग चौराहे से हजरतगंज और विधानसभा की तरफ नहीं जा सकेंगे।

- डीएसओ चौराहा से हजरतगंज और विधानसभा मार्ग की तरफ नहीं जा सकेंगे।

- रायल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।

- संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से महानगर की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेंगी।

- केकेसी तिराहे और चारबाग से आने वाले वाहन विधानसभा की तरफ नहीं जा सकेंगे।

- गोमतीनगर से आने वाली बसे सिकंदरबाग होते हुए हजरतगंज नहीं आ सकेंगी।

- सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज/विधानसभा की तरफ नहीं जा सकेंगे।

- परिवर्तन चौक, हिन्दी संस्थान तिराहे से हजरतगंज चौराहा होकर विधानसभा की तरफ नहीं जा सकेंगे।

- डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराही होते हुए रायल होटल की तरफ नहीं जा सकेंगे।

यहां से जाएं

- बंदरियाबाग चौराहे से लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे।

- डीएसओ चौराहा से पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जा सकेंगे।

- रॉयल होटल चौराहे से कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, चिरैयाझील, या बर्लिंग्टन चौराहा, सदर ओवरब्रिज, कैंट होकर जा सकेंगे।

- संकल्प वाटिका पुल के नीचे तिराहे से बस बैकुंठ धाम, 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होते हुए जा सकेंगे।

- केकेसी तिराहे से बस लोको चौराहा, कैंट या बर्लिग्टन चौराहा से कैसरबाग होकर जा सकेंगे।

- गोमतीनगर की तरफ से बस बैकुंठ धाम, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज, चिरैयाझील तिराहा होकर कैसरबाग, 1090 (गांधी सेतु) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जा सकेंगी।

- सिकन्दरबाग चौराहे से वाईएमसीए चौराहा, बालू अड्डा, गॉधी सेतू (1090) चौराहा या चिरैयाझील होते हुए जा सकेंगे।

- परिवर्तन चौक से कैसरबाग, चिरैयाझील तिराहा, संकल्प वाटिका, सिकन्दरबाग, वाईएमसीए, गांधी सेतु (1090) चौराहा होते हुये गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैंट होकर जा सकेंगे।

- डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, मेफेयर तिराहा, रॉयल होटल, बर्लिग्टन चौराहा, कैंट होकर जा सकेंगे।

यह भी पढ़ेः लखनऊः शोपीस बनकर रह गया मदर एंड चाइल्ड यूनिट, काकोरी में पांच साल पहले बनी थी 50 बेड की विंग

संबंधित समाचार