मुरादाबाद : दो माह में तैयार हो जाएगा कपूर कंपनी का नया पुल, रेलवे ने कार्य में तेजी के दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कपूर कंपनी पुल तैयार होने से लाइनपार के लोगों को मिलेगी राहत

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर को लाइनपार से जोड़ने वाला कपूर कंपनी का नया पुल दो माह बाद पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके लिए रेलवे ने नए पुल निर्माण का कार्य तेज कर दिया है। रेलवे अधिकारियों का दावा है कि नया पुल अप्रैल के अंत तक तैयार कर लिया जाएगा।

बीते दो सालों से कपूर कंपनी का पुल दोपहिया वाहनों के लिए बंद पड़ा है। जिसके चलते लाइनपार की लगभग चार लाख की आबादी परेशान है। वहीं रेलवे प्रशासन द्वारा कपूर कंपनी के नए पुल का निर्माण कराया जा रहा है। नए पुल के निर्माण में रेलवे को तकनीकी स्तर पर काफी काम करना पड़ा है। पहले कई पेड़ काटे गए। इसके बाद दुकानों से कब्जा हटाया गया। रेलवे के कुछ आवास भी ध्वस्त करने पड़े। अब अगली चुनौती ओवरहेड लाइन को खोलने व दोबारा बांधने की है। अभी तक सिर्फ पुल के पिलर खड़े हो पाए हैं।

अब इन पर ढांचा रखने के लिए इंजीनियरिंग विभाग की टीम काम कर रही है। 170 मीटर लंबे व तीन मीटर चौड़े इस पुल के निर्माण पर 7.10 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। रेलवे ने पुल निर्माण का जिम्मा लखनऊ वर्कशॉप को सौंपा था। महाकुंभ के कई कामों के चलते कपूर कंपनी पुल के निर्माण में देरी हो गई। अब लखनऊ स्थित वर्कशॉप में काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही पुल के हिस्से-पुर्जे मुरादाबाद यार्ड में पहुंचने शुरू हो जाएंगे। इन्हें स्थापित करने में रेलवे को पूरा एक महीना लगेगा।

यार्ड की रेल लाइनों के ऊपर काफी काम छोटे-छोटे ब्लॉक से हो जाएगा। मेन लाइन पर काम करने के लिए रेलवे को मेगा ब्लॉक लेना होगा। दो से तीन दिन तक सात-आठ घंटे के ब्लॉक रेलवे को लेने होंगे। तब जाकर पुल स्थापित हो सकेगा। इसके लिए मंडलीय अधिकारियों ने तैयारी कर ली है। अधिकारियों का दावा है कि अप्रैल के अंत तक पूरा का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : 20 से 26 फरवरी तक कांवड़ियों के लिए खुलेगा कटघर रामगंगा पुल, अभी 20 से 25 दिन और चलेगा एक्सपेंशन ज्वाइंट का काम

संबंधित समाचार