पीलीभीत: भाई के बुलावे पर पकड़ा डंकी 'रूट'...मगर अमेरिका पहुंचने से पहले धरा गया गुरमीत आज होगा डिपोर्ट
15 दिन पहले अपने भाई के पास जा रहा था, बॉर्डर पर सेना ने पकड़ा
पीलीभीत, अमृत विचार। लगातार डंकी रुट से अमेरिका जा रहे अप्रवासियों को बॉर्डर पर पकड़कर डिपोर्ट किया जा रहा है। शहर के दो और गजरौला की एक महिला के पकड़े जाने के बाद अब माधोटांडा के केसरपुर गांव का भी युवक डंकी रुट से जाते हुए अमेरिका में पकड़ा गया। अब उसे डिपोर्ट किया जाएगा। सोमवार को उसे विमान से अमृतसर भेजा जाएगा। उसे लेने के लिए माधोटांडा पुलिस के साथ ग्राम प्रधान रवाना हो चुके हैं। उसके आने के बाद पूछताछ की जाएगी।
बताते हैं कि माधोटांडा क्षेत्र के गांव केसरपुर निवासी गुरमीत सिंह पुत्र बल्देव सिंह 15 दिन पहले अमेरिका के लिए रवाना हुआ था। यहां भी उसे आइलेट एजेंट के माध्यम से डंकी रुट से अमेरिका में भेजा गया। जहां उसे बॉर्डर पर तैनात अमेरिका सेना ने पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार अमेरिका पुलिस ने उसे दो दिन पहले पकड़ा है। जहां उसे पूछताछ करने के बाद उसे डिपोर्ट किया जा रहा है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने गुरमीत सिंह के परिवार वालों को मामले की जानकारी दी। बेटे के डंकी रुट से जाने की सूचना मिलने के बाद उसके माता-पिता परेशान हो उठे। बता दें कि गुरमीत सिंह के परिवार उसका छोटा सुखविंदर सिंह, पिता और मां रहती है। कुछ साल पहले वह अपनी पत्नी को छोड़ चुका है।
भाई के बुलावे पर निकला था अमेरिका
वर्ष 2012 में उसका बड़ा भाई बूटा सिंह अमेरिका गया था, जो वहां रह रहा है। उसके बुलावे पर ही वह अमेरिका के लिए निकला था, लेकिन वीजा न मिलने पर उसने डंकी रुट को अपना लिया था। रविवार को भी वह अमेरिका सेना की कस्टडी में था। जिससे ले जाने के लिए स्थानीय पुलिस और ग्राम प्रधान अमृतसर के लिए रवाना हो गए हैं। अमेरिका से डिपोर्ट कर उसे अमृतसर से विमान से पहुंचाया जाएगा।
गुरमीत से पुलिस करेगी पूछताछ
प्रभारी निरीक्षक माधोटांडा अशोक पाल ने बताया कि युवक के बारे में जानकारी की जा रही है। इधर, कोतवाली क्षेत्र के शिवनगर कॉलोनी निवासी श्वेता ढिल्लो और उनका 10 वर्षीय बेटे जसजोत सिंह के साथ अमेरिका गई थी और गजरौला क्षेत्र की रहने वाले बलजीत कौर भी डंकी रुट से अमेरिका गई थी। जिनको अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया गया है। पुलिस रविवार देर रात उनके पीलीभीत पहुंचने की बात कह रही थी। फिलहाल उनसे पूछताछ कर विस्तृत जानकारी की जाएगी।
