फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ और विदिशा डिटर्जेंट के बीच प्रमोशनल करार, निदेशक ने कही ये बात...
कानपुर, अमृत विचार। बॉलीवुड निर्देशक मुद्दसर अज़ीज़ की निर्देशित फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ और उत्तर भारत के विदिशा डिटर्जेंट के बीच प्रमोशनल करार हुआ है। इस करार के दौरान बताया गया कि यह फिल्म एक रोमांस कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है. यह फ़िल्म 21 फरवरी को रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म एक पति, उसकी एक्स बीवी और फ्यूचर बीवी के बीच भ्रमित होने की कहानी है। कार्यक्रम में केयर डिटर्जेंट के निदेशक ने बताया की फिल्म की कहानी से प्रभावित होकर कंपनी ने अपने ब्रांड विदिशा डिटर्जेंट को फिल्म के साथ प्रमोशन के लिए चयन किया है। उत्तर प्रदेश के साथ साथ उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात व राजस्थान के राज्यों में भी उपभोक्ता विदिशा डिटर्जेंट को काफी पसंद कर रहे हैं।
