बरेली: मंगेतर के साथ होटल में खाना खा रही थी युवती, तभी आ धमके 10 लोग, धारदार हथियार से हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। मंगेतर और उसके दोस्त के साथ होटल में खाना खाने गई युवती के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। थाना प्रेमनगर में शिकायत करने पर भी पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की, जबकि पूरी घटना होटल के सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।

महानगर कॉलोनी में रहने वाले युवक ने बताया कि वह अपने दोस्त और उसकी मंगेतर के साथ डीडीपुरम स्थित एक होटल में खाना खाने गया था। वहां दो युवकों ने दोस्त की मंगेतर से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर विवाद बढ़ गया तो होटल मालिक ने दोनों पक्षों को समझा दिया। कुछ देर बाद आरोपियों ने 8-10 लोगों को बुला लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया।

आरोपी खुलेआम तमंचे भी लहरा रहे थे। उन्होंने थाना प्रेमनगर में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उन्हें ही नसीहत देनी शुरू कर दी। आरोप है कि इंस्पेक्टर प्रेमनगर ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही, लेकिन नहीं की है। बताया कि आरोपियों के राजनीतिक रसूख के कारण पुलिस उनकी सुनवाई नहीं कर रही है।

शिकायत के बाद भी यदि रिपोर्ट दर्ज नहीं की है तो गलत है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी-पंकज श्रीवास्तव सीओ प्रथम

संबंधित समाचार