नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ के बाद रात में Kanpur Central में उमड़ा यात्रियों का हुजूम, करीब साढ़े तीन लाख श्रद्धालु गए Mahakumbh

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ के लिए शनिवार को सेंट्रल व गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। रुटीन ट्रेनों के अलावा 30 मेला स्पेशल चलाई गईं, 14 स्पेशल से श्रद्धालुओं ने प्रयागराज से वापसी की। स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने बताया कि शनिवार व रविवार को महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बढ़ी है।

IMG-20250216-WA0013

शनिवार को साढ़े तीन लाख श्रद्धालु महाकुंभ के लिए रवाना हुए। रविवार के अवकाश के कारण एक दिन पहले स्टेशनों पर भीड़ उमड़ी। शनिवार को विभिन्न रूटों पर मेमू स्पेशल भी रवाना की गईं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में रात में भगदड़ के बाद कानपुर सेंट्रल स्टेशन में भी यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा। 

IMG-20250216-WA0020

रोडवेज बसें रोज कर रहीं एक करोड़ की कमाई 

महाकुंभ में रोडवेज कानपुर परिक्षेत्र की बसों पर धनवर्षा हो रही है। परिक्षेत्र की बसें प्रतिदिन लगभग 1 करोड़ रुपये की कमाई कर रही हैं। 661 बसों में 450 महाकुंभ में लगी हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार बसों की मानीटरिंग करने के लिए प्रयागराज में डेरा डाले हैं और प्रयागराज से दिल्ली, अलीगढ़, आगरा, गोरखपुर, बरेली, महोबा समेत लंबी दूरी की बसों को फुल कराकर रवाना करा रहे हैं।

किसी भी चालक, परिचालक को विशेष परिस्थिति छोड़कर छुट्टी नहीं मिल रही है। प्रोत्साहन भत्ता जरूर दिया जा रहा है। शुक्रवार को प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने पर कानपुर से 200 बसों को तुरंत भेजना पड़ा, ताकि उन्हें वापस लाया जा सके। शनिवार को झकरकटी बस अड्डे पर प्रयागराज जाने वालों की कमी होने के कारण खाली बसों को ही प्रयागराज रवाना किया गया।

संबंधित समाचार