ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 24 लाख की साइबर ठगी
रुद्रपुर, अमृत विचार: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर साइबर अपराध का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। साइबर ठगों ने हल्द्वानी के मुखानी निवासी एक व्यक्ति को कम निवेश पर मोटा मुनाफा मिलने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दे डाला। तहरीर के आधार साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रूप नगर मुखानी निवासी ललित अग्रवाल ने बताया कि 24 नवंबर 2024 को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई और मोबाइल पर भेजे लिंक पर जब क्लिक किया तो वह व्हाटसअप ग्रुप से जुड़ गया। इसके बाद उसके मोबाइल पर विधा सिंह, रोहन माहेश्वरी, राहुल मेहता और मीरा पटेल नाम के कॉलर से संपर्क शुरू हो गया। उन्होंने फायर सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु में हेड ऑफिस बताते हुए ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा दिया।
लालच दिया कि कम निवेश पर मोटा मुनाफा मिलेगा। बातों में आकर उसने 25 नवंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक खाता नंबर दिए गए। इन खातों में 24.05 लाख रुपये का भुगतान कर दिया और खाते में 6.56 करोड़ का मुनाफा भी दिखने लगा। जब धनराशि निकालना चाहा तो कॉलर द्वारा 15 फीसदी टैक्स काटने के बाद भी भुगतान करने से इंकार कर दिया और मोबाइल फोन बंद कर दिया। जिसके बाद साइबर ठगी का एहसास हुआ। प्रकरण की शिकायत तत्काल साइबर क्राइम थाना पुलिस रुद्रपुर से की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
