संभल: जामा मस्जिद कमेटी ने किया पोस्टर लगाने का विरोध, हुई नोकझोंक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

संभल, अमृत विचार: पुलिस ने जामा मस्जिद पर उपद्रवियों के फोटो वाले पोस्टर फ्लैक्स लगवाये तो अधिकारियों के वापस जाने के कुछ देर बाद जामा मस्जिद सदर जफर अली ने मौके पर पहुंचकर मस्जिद की दीवार पर पोस्टर लगाने पर एतराज किया। यहां अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र मौके पर पहुंचे तो नोंकझोंक जैसे हालात भी बने। मौके से दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद जामा मस्जिद सदर भी कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में घंटों तक वार्ता का दौर चलता रहा। अधिवक्ता भी वहां बातचीत के लिए पहुंचे।

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पुलिस ने जामा मस्जिद की पश्चिमी दीवार से सटाकर उस जगह बवालियों के फोटो वाले फ्लैक्स लगवाये थे जहां पर 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। फ्लैक्स लगाने के लिए पुलिस अधिकारी व पुलिस टीम एक घंटे से ज्यादा समय तक मौके पर रही मगर उस समय वहां कोई नहीं पहुंचा। जब पुलिस वापस लौट गई तो कुछ देर बाद जामा मस्जिद सदर जफर अली मौके पर पहुंचे और जामा मस्जिद की दीवार पर पोस्टर लगाने का विरोध किया। 

जफर अली ने कोतवाल व कुछ अन्य पुलिस अधिकारियों को भी फोन कर अपना विरोध दर्ज कराया। कुछ देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क पर खड़े होकर विरोध की बात पर सख्त एतराज करते हुए हिदायत दी कि फिर पुलिस भी ऐसा बर्ताव करेगी जैसा सड़क पर हंगामा करने वालों के साथ किया जाता है।

जफर अली से कहा गया कि वह कोतवाली चलें और वहां पर बात करें। इस बीच पुलिस ने मौके से दो युवकों को भी हिरासत में लिया। जफर अली खुद कोतवाली पहुंच गये। देर शाम दर्जनों अधिवक्ता जफर अली के समर्थन में कोतवाली पहुंचे। देर रात तक वहां वार्ता का दौर चलता रहा। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया कि जफर अली को संभल हिंसा मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें- वक्फ संशोधन बिल से आम मुसलमानों को कोई खतरा नहीं: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

संबंधित समाचार