महाकुंभ से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं को पूर्व महापौर ऋषिकेश ने परोसा भोजन, कहा- सेवा सत्कार ही श्रेष्ठ भारत की असल पूंजी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। अयोध्या-बस्ती हाईवे पर रामाय होटल के सामने महाकुंभ से अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए सेवा शिविर आयोजित हुआ। इसका संयोजन पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने किया। गुरुवार पूर्वाह्न 11 बजे शुरू हुए भंडारे का शुभारंभ अवध विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह ने श्रद्धालुओं को भोजन परोस कर किया। 

इस दौरान भक्तों का हुजूम रात्रि में भी कतारबद्ध होकर भोजन ग्रहण करता रहा। कई भक्त भोजन करने के बाद आयोजकों को धन्यवाद देते रहे। यहां विश्रामलय व मोबाइल चार्ज करने की  सुविधा भी सुलभ है। श्रद्धालु भोजन के अलावा विश्राम व अपने अपने मोबाइल रिचार्ज करते रहे। दो दिन में डेढ़ लाख से अधिक भक्तों ने भोजन प्रसाद किया। बुधवार को शुरू हुए भंडारे का उद्दघाटन प्रथम महापौर ने किया। 

उन्होंने कहा कि सेवा सत्कार ही श्रेष्ठ भारत की असल पूंजी है। इसी से देश की पहचान वैश्विक फलक प्राचीन काल से है। कहा कि भाजपा संगठन भी सेवा सत्कार की अपनी विशिष्ट शैली से ही औरों से अलग है। प्रो. अजय प्रताप सिंह ने इस पहल के लिए प्रथम महापौर की सराहना की। कहा कि चाहे महाकुंभ से यहां आ रहे भक्तों की बात रही हो या फिर कुछ वर्ष पहले कोरोना काल की, इन परिस्थितियों में ऋषिकेश ने असाधारण कार्य किया, जो दूसरों के लिए अनुकरणीय है।

संघ चालक डा. विक्रमा पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, महामंत्री परमानंद मिश्र, शैलेंद्र कोरी, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, ब्लाक प्रमुख संघ के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, पार्षद विनय जायसवाल, डा. शीलवंत सिंह, अधिवक्ता पवन तिवारी, पूर्व पार्षद घनश्याम पहलवान, आशीष सिंह, मंहत सिंह, एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री अंकित भारतीय, दुर्गेश तिवारी, विभाग संयोजक शशांक सिंह, आइटी प्रभारी आशीष मिश्र सहित अन्य ने श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद परोसा।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे अभिनेता विक्की कौशल, बोले- भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं

संबंधित समाचार