Kanpur जिलाधिकारी ने दी सीख, कहा- खुद त्यागे और दूसरों को भी पान मसाला त्यागने को करें प्रेरित
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कपिल देव अपने संगठन के अन्य सदस्यों के साथ गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। अपनी समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेते हुए एसोसिएशन के उपस्थित प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुन कर निस्तारण कराने हेतु उन्हें आश्वासन दिया।
इस दौरान एक दिलचस्प वाक्या भी हुआ। ई रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बाजपेई पान मसाला खाए हुए थे। इस दौरान जिलाधिकारी ने उनसे कहा कि पान मसाला खाने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। जिलाधिकारी ने विनोद बाजपेई से कहा कि पहले आप पान मसाला खाने की आदत छोड़ें, जो कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। साथ ही अपने इष्ट मित्रों को भी पान मसाला खाने की आदत छूटने हेतु उन्हें प्रेरित करें। विनोद ने जिलाधिकारी महोदय को आश्वस्त किया कि वह अब पान मसाला नहीं खाएंगे।
