राष्ट्रीय खेलः मध्यप्रदेश ने जीता मलखंभ का स्वर्ण
खटीमा, अमृत विचार। 38 वें राष्ट्रीय खेल की चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही मलखंभ प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को भी विभिन्न प्रदेशों की टीमों के बीच मैच जारी है। मलखंभ का पहला स्वर्ण पदक मध्य प्रदेश की टीम के नाम हुआ है। जिसने मेंस के टीम इवेंट में 126.6 अंक के साथ हासिल किया है। जबकि महाराष्ट्र 123.30 के साथ दूसरे और तमिलनाडु ने 122.85 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
अन्य परिणामों में छत्तीसगढ़ 119.85 के साथ चौथे, हरियाणा 115.55 के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है। वहीं कर्नाटक ने 114.85, गुजरात 114.65, राजस्थान 108.85, तेलंगाना 108.75, उत्तर प्रदेश 106.55, आंध्र प्रदेश 104.8, गोवा 102.05, दिल्ली 98.85, उत्तराखंड 93.30, पांडिचेरी ने 88.65 और झारखंड की टीम ने 73.20 अंक हासिल किए हैं। राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता के डायरेक्टर योगेश मालवीय ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोप मलखंभ, पोल मलखंभ और हैंगिंग मलखंभ के दूसरे राउंड के मैच आयोजित किए जा रहे हैं। यह भी कहा कि बृहस्पतिवार को विजेताओं को खेल मंत्री रेखा आर्या द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अंतिम दिन सात प्रतिस्पर्धाओं का फाइनल होगा।
आयोजन में मलखंभ फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष मनपाल, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रवि परिहार, वाइस प्रेसिडेंट अविता बंदोडकर, वाइस प्रेसिडेंट उत्तराखंड रमेश ओली, सेकेट्री विपिन पठानिया, कोषाध्यक्ष गोपाल मोदावत, सहायक कोषाध्यक मकसूद रथार तथा जिला खेल अधिकारी जानकी कार्की आदि मौजूद रहे।
