सीतापुर जेल में बंद आजम खान से दो महीने बाद पत्नी तंजीन और बेटे अबीद ने की मुलाकात
सीतापुर, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान से मंगलवार को उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अबीद आजम ने मुलाकात की। यह मुलाकात करीब दो महीने बाद हुई, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। इससे पहले, परिवार ने दिसंबर माह में आजम खान से भेंट की थी।
जेल प्रशासन ने मुलाकात की प्रक्रिया में बदलाव किया है, जिसके तहत अब आगंतुकों को पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी नियम का पालन करते हुए तंजीन फातिमा और अबीद आजम ने दोपहर 12 बजे पंजीकरण कराया और फिर नियमानुसार जेल में प्रवेश की अनुमति मिली।
आजम खान लंबे समय से जेल में हैं और उनकी कानूनी लड़ाई को लेकर चर्चाएं जारी हैं। इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि अब परिजनों की उनसे मुलाकात केवल प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत ही हो पा रही है। परिवार ने इस दौरान आजम खान का हाल-चाल जाना और उनसे आवश्यक चर्चा की। आजम खान की जेल में बंदी और उनके परिवार से सीमित मुलाकातों को लेकर राजनीतिक हलकों में कई अटकलें लगाई जा रही हैं। उनकी रिहाई को लेकर कानूनी प्रक्रिया जारी है, लेकिन कोई ठोस संकेत नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें:-लोकसभा में हंगामा: कांग्रेस सांसदों पर भड़के बिरला, कहा- आपने इतने साल शासन किया... सदस्यों का अधिकार छीनना चाहते हैं
