बदायूं: रेलवे लाइन पर झूलने लगी बस...क्रॉसिंग थी बंद तो पटरियों पर लेकर चढ़ा था चालक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के दौरान डग्गामार वाहन बस ने रेलवे ट्रैक के ऊपर से निकलने का प्रयास किया। बस ट्रैक पर फंस गई। बस के फंसने पर उसमें सवार सवारियों में चीख पुकार मच गई। यात्री उसमें से उतर कर इधर-उधर भाग खड़े हुए। ट्रैक पर बस फंसे होने की सूचना गेटमैन ने जीआरपी पुलिस को दी।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। अब पुलिस उसकी जांच कर रही है।
 
पूर्व सूचना के तहत रेलवे विभाग द्वारा कासगंज रेलवे मार्ग पर बदायूं से उझानी के बीच स्थित शेखूपुर रेलवे क्रासिंग पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा था। मरम्मत कार्य होने की वजह से क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। इसी कतार में खड़ी कादरचौक से जयपुर जाने वाली डग्गामार स्लीपर बस के चालक ने बस को रेलवे ट्रैक के ऊपर से निकालने का प्रयास किया। लेकिन बस पटरियों के बीच में फंस गई। और हवा में झूलने लगी। बस के पटरियों के बीच फंस जाने से उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्री बस से उतर कर इधर उधर भागने लगे। बस के पटरियों में फंसने की सूचना गेटमैन ने आरपीएफ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।    

इंचार्ज जीआरपी थाना राजवीर सिंह ने बताया कि डग्गामार स्लीपर बस के चालक ने बस को रेलवे पटरियों के बीच से निकालने का  प्रयास किया था। बस पटरियों के बीच फंस गई थी। बस को पटरियों से हटा कर कब्जे में ले लिया है। उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

संबंधित समाचार