रेलवे लाइन के सर्वे को पहुंची टीम को ग्रामीणों ने भगाया

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

बागेश्वर, अमृत विचार: टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के लिए रेलवे स्टेशन और कॉलोनी के सर्वे के लिए पहुंची टीम का ग्रामीणों ने भारी विरोध किया और टीम को वापस भेज दिया। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम खोली में आजकल टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के साथ ही स्टेशन और रेलवे कॉलोनी के निर्माण के लिए सर्वे कार्य चल रहा था।

जिसके लिए रेलवे ने दिल्ली की एक संस्था को सर्वे का कार्य सौंपा है। सर्वे करते हुए सर्वेयर खोली के ग्रामीणों की उपजाऊ जमीन मिहीनिया, कनेरा, भटोली, काकड़ाखेत से खोली तक पहुंचे थे। जैसे ही ग्रामीणों को इसकी भनक लगी तो वह विरोध करते हुए सड़कों पर उतर गए। पूर्व ग्राम प्रधान कुंवर सिंह परिहार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सर्वेयरों द्वारा लगाए रेलवे के पिलर उखाड़ कर फेंक दिए तथा सर्वे करने आई टीम को भगा दिया।
 ग्रामीणों का कहना है कि उनका रेलवे लाइन बनने में कोई विरोध नहीं है। यदि उनके गांव से होकर रेलवे लाइन जाती है तो उसमें सभी लोग सहयोग करेंगे।

लेकिन गांव की कृषि भूमि पर रेलवे स्टेशन और कॉलोनी नहीं बनने दी जाएगी। उनका कहना है कि ग्रामीण अपनी उपजाऊ जमीन पहले ही बेस अस्पताल, खेल स्टेडियम आदि के लिए दे चुके हैं। अब उनके पास जमीन आधी हो गई है। विरोध करने वालों में पूर्व प्रधान कुंवर सिंह परिहार, कमल सिंह, बलवंत सिंह, योगेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, कमला देवी, मंजू देवी, नीमा देवी, जानकी देवी, प्रेमा देवी, आशा देवी आदि मौजूद थे।

 

संबंधित समाचार