Kanpur IIT में सुसाइड का मामला: घर पर एक प्रोफेसर के बारे में चर्चा करता था अंकित, कहता था- 'प्रोफेसर की वजह से 12 छात्र शोध छोड़ चुके'
चाचा बोले- ये आईआईटी की विफलता, हर वर्ष होनहार जान दे रहे
कानपुर, अमृत विचार। ये कानपुर आईआईटी का फेल्योर है कि हर वर्ष यहां होनहार अपनी जान दे रहे हैं। कुछ वर्षों में कई छात्र-छात्राओं ने मौत को गले लगाया। बहुत अफसोस है कि मेरा होशियार और योग्य भतीजा अंकित यादव चला गया। उसने दो दिन पहले अपनी मां सुनीता से बात की थी। जिसमें उसने कुछ उन्हें बताया था लेकिन वो नहीं बताया जा सकता। यह कहना था अंकित के चाचा प्रदीप यादव और ताऊ रामतीरथ यादव का। चाचा के अनुसार अंकित घर आने पर एक प्रोफेसर के बारे में चर्चा करता था। कहता था कि उस प्रोफेसर के कारण रिसर्च करने वाले 12 छात्र शोध छोड़ चुके हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारियों और आईआईटी प्रशासन से उस प्रोफेसर पर कार्रवाई करने की बात कही।
आईआईटी के पीएचडी स्कॉलर अंकित यादव ने सोमवार शाम हास्टल के अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी थी। अंकित के पिता व चाचा राममूरत यादव एक फार्मा कंपनी में चीफ साइंटिस्ट हैं। मां सुनीता गृहिणीं हैं, वहीं छोटा भाई संचित बीटेक कर रहा है। पोस्टमार्टम के बाद चाचा, ताऊ व अन्य परिजन उसके शव को लेकर आजमगढ़ के फूलपुर रवाना हो गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की पुष्टि हुई है। चाचा के अनुसार वह किसी बात को लेकर परेशान था। उसने दो दिन पहले मां को फोन कर कुछ बताया था। लेकिन वह मीडिया को नहीं बताया जा सकता।
चाचा प्रदीप यादव ने बताया अंकित के लिए कोई भी परीक्षा के उसके लिए मुश्किल नहीं थी। उसकी शुरूआती पढ़ाई नोएडा और दिल्ली से हुई है। आत्महत्या की वजह क्या हो सकती है, यह जांच का विषय है। आईआईटी डायरेक्टर से कोई बातचीत होने के सवाल पर बताया कि अभी तक कोई बात नहीं हुई है। केमिस्ट्री विभाग के एचओडी आए थे। इस संबंध में एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर के अनुसार छात्र ने सुसाइड नोट में किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। परिवार ने भी कोई तहरीर नहीं दी है। अगर तहरीर देते हैं, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लैपटॉप और मोबाइल की होगी जांच
छात्र अंकित यादव की मौत के बाद आईआईटी प्रशासन में हड़कंप मचा है। कल्याणपुर पुलिस उसके लैपटॉप और मोबाइल की जांच कराने की बात कह रही है। इसके साथ ही सुसाइड नोट को भी हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराने की बात कही है।
