पीलीभीत: गन्ना लदे ट्रक में अचानक बना आग का गोला...चालक ने कूदकर बचाई जान
ललौरीखेड़ा, अमृत विचार। गन्ना लदे ट्रक में अचाक आग लग गई। कुछ ही देर में ट्रक आग का गोला बन गया। चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इसकी सूचना मिलने पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया जा सका। हादसे के चलते हड़कंप मचा रहा।
इन दिनों चीनी मिलों का पेराई सत्र चल रहा है। बरेली जनपद के थाना शीशगढ़ क्षेत्र के ग्राम बल्ली निवासी ओमप्रकाश पुत्र जयवीर मंगलवार रात गन्ना क्रय केंद्र दमखोदा से ट्रक में गन्ना लेकर एलएच चीनी मिल जा रहे थे। जेएमबी तिराहे के पास ट्रक खड़ा हुआ था। इस दौरान अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई। चालक ने कूदकर खुद को बचाया। कुछ ही देर में आग बढ़ती चली गई। कुछ ही देर में भीषण आग हो गई। ऊंची लपटें उठने लगीं। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंच गई।
आसपास के तमाम लोग और राहगीर जमा हो गए। काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू हो सका। इस हादसे के बाद आग लगने के कारणों को लेकर टीमें जांच पड़ताल कर रही है। इधर, एक चर्चा ये भी तेज है कि चालक केबिन में खाना बना रहा था। इस दौरान सिलेंडर आग लगने के बाद फट गया। जिसके बाद ट्रक में आग लग गई। इसे लेकर भी टीमें पड़ताल कर रही हैं।
