बरेली: गुटखा कारोबारी के यहां आयकर का छापा, दिल्ली-लखनऊ की टीमें कर रहीं छानबीन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बुधवार सुबह शहर के नामचीन गुटखा कारोबारी के यहां आयकर विभाग की टीम का छापा पड़ा। कारोबारी की आंख खुलती उससे पहले ही सुबह करीब छह बजे आयकर की टीम गुटखा कारोबारी के आवास पर पहुंच गई। लखनऊ और दिल्ली से आई आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की है। बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की आशंक जताई जा रही है।

अमित भारद्वाज शहर के नामचीन गुटखा कारोबारी हैं। उनके राजेंद्र नगर और त्रिवटी मंदिर के पास स्थित मकानों पर आयकर की टीम ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि तड़के छह बजे टीम उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास पर पहुंची और कारोबारी को उनके त्रिवटी नाथ मंदिर के पास मौजूद आवास पर ले गई। जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके यहां काम करने वाले कर्मचारियों समेत परिवार वालों के फोन भी जब्त कर लिए गए हैं। यहां तक की कालोनी में भी किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। वहीं आयकर की टीम के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। 

स्थानीय आयकर अधिकारियों को खबर तक नहीं
सुबह जब लखनऊ और दिल्ली आयकर विभाग की टीम गुटखा कारोबारी के यहां छापा मारने पहुंची तो स्थानीय विभागीय अधिकारियों को भी इसकी कानोकान खबर तक नहीं लगी। स्थानीय आयकर विभाग के अधिकारियों को भी इस कार्रवाई से दूर रखा गया है। पूरा मामला बड़ी टैक्स चोरी से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। 

कार्रवाई के बाद गुटखा कारोबारियों में खलबली
दिल्ली और लखनऊ आयकर विभाग की संयुक्त करीब तीन गाड़ियों में सवार होकर कार्रवाई को पहुंची। जिसके बाद से गुटखा कारोबारियों में खलबली मची है। इससे पहले 2021 में भी शहर के गुटखा कारोबारियों के यहां छापा पड़ा था। अब इस कार्रवाई के बाद एक बार फिर गुटखा कारोबारियों में खलबली मच गई है। फिलहाल कारोबारी के यहां कार्रवाई जारी थी।

संबंधित समाचार