रायबरेली: बदमाशों लेकर चौकी जा रहे सेमरी चौकी प्रभारी की गाड़ी घर में घुसी, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रायबरेली, अमृत विचार। कानपुर एनएच पर दर्दनाक सड़क हादसे में रात्रि गश्त के दौरान दरोगा की गाड़ी अनियंत्रित होकर एक घर में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह भदोरिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके हमराही गंभीर रूप से घायल हो गया।

खीरों थाना क्षेत्र के जगत ढाबा के पास लगभग रात्रि दो बजे दबिश देकर दो बदमाशों को पकड़कर चौकी लौट रहे सेमरी चौकी इंचार्ज की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक घर में घुस गई। हादसे में चौकी इंचार्ज चमन सिंह की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि हमराही जितेंद्र को सीएचसी से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पकड़े गए बदमाश उदय और सूर्यभान घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक चमन सिंह के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- रायबरेली: अब AIIMS में सेवानिवृत्त फौजी कैशलेस करा सकेंगे इलाज, समझौता पत्र पर हुए हस्ताक्षर

संबंधित समाचार