व्यापार मंडल के 6 पदों के लिए 18 दावेदारों ने कराया नामांकन
रानीखेत, अमृत विचार: प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन पत्रों के दाखिले के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। व्यापार मंडल के 6 पदों के लिए 18 दावेदारों ने चुनाव समिति के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को होगी। सभी दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया।
शिव मंदिर धर्मशाला में अध्यक्ष पद के लिए 4, उपाध्यक्ष पद के लिए 3, महिला उपाध्यक्ष पद के लिए 1, महामंत्री पद के लिए 3, कोषाध्यक्ष पद के लिए 3, उपसचिव पद के लिए 4 दावेदार अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे। अध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार बबली, हर्षवर्धन पंत, दीपक पंत एवं संदीप गोयल ने नामांकन कराया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार पांडे, मनोज कुमार नैनवाल एवं भुवन पांडे ने नामांकन कराया।
महिला उपाध्यक्ष पद पर एकमात्र नेहा माहरा ने नामांकन कराया। मुख्य सचिव पद पर संदीप गोयल, दीपक कुमार अग्रवाल एवं मनोज कुमार नैनवाल तथा उप सचिव पद पर विनीत चौरसिया, कमल कुमार, रोहित नेगी एवं अजय पुनेठा ने नामांकन कराया। कोषाध्यक्ष पद पर बृजेश शर्मा, कमल कुमार व भुवन पांडेय ने नामांकन कराया।
