अल्मोड़ा में 140 किलो गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार: अल्मोड़ा पुलिस को नशा तस्करी मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन वाहनों से 140 किलो गांजा बरामद किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इधर, एसएसपी ने गिरफ्तारी टीम को दस हजार के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया है।


  मंगलवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीमों ने देघाट में चेकिग अभियान के दौरान सटेड गांव के पास के पास पिकअप वाहन संख्या यूके 01 सीए 0427 को रोका गया। तलाशी लेने पर चालक सुंदर सिंह के कब्जे से छह कट्टों से कुल 85.076 किलो गांजा व वाहन संख्या यूके 20- 1017 बलेनो कार चालक खीम सिंह के कब्जे से दो कट्टो में 31.282 किलो गांजा, कुल 116.358 किलो गांजा बरामद किया गया। जबकि तीसरा आरोपी मौका देख फरार हो गया। वहीं, दूसरे मामले में भतरौंजखान पुलिस ने मध्य रात्री मोहान बेरियर के पास वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान बिना नंबर कार में बैठे निक्कू निवासी ग्राम मोहम्मदपुर, थाना पाकवाड़ा मुरादाबाद यूपी से 14.485 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों मामलों के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त तीनों वाहनों को सीज किया है। पुलिस के अनुसार दोनों मामलों में पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 35 लाख से अधिक आंकी गई। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।


10 दिनों में 232 किलो गांजा बरामद
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत पुलिस का जिलेभर में चेकिंग अभियान जारी है। अभियान के तहत पुलिस ने जिलेभर में दस दिनों के भीतर से 232 किलो गांजा बरामद कर तस्करी में लिप्त 11 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।


सीम गांव से रामनगर ले जा रहे थे बेचने
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका एक साथी कुलदीप व अन्य साथी अज्ञात जो दूसरी कार इग्निस से रेकी कर रहे थे। पुलिस की गाड़ी आती देख भाग गये। आरोपियों ने बताया कि गांजे को वह सीम गांव इलाके एकत्र कर रामनगर की ओर ले जा रहे थे। जिसे ऊंचे दामों बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।


टीम में ये रहे शामिल
थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत, थानाध्यक्ष भतरौंजखान सुशील कुमार, प्रभारी एसओजी भुवन चंद्र जोशी, एसआई आनंद बल्लभ कश्मीरा, एएसआई धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, करुण मिश्रा, अवधेश कुमार, प्रकाश सिह, नारायण सिंह, आनंद बल्लभ त्रिपाठी, कांस्टेबल परवेज अली, नीरज सिंह बिष्ट शामिल रहे।

संबंधित समाचार