रविदास जयंती को बदली यातायात व्यवस्था, जानें कल कौन से रास्ते रहेंगे बंद
लखनऊ, अमृत विचार: संत रविदास जयंती बुधवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर यहियागंज भीमनगर से शोभा यात्रा निकाली जानी है। इसे देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यह जानकारी डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने दी। किसी इमरजेंसी की स्थिति में ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सूचना देने पर प्रतिबंधित मार्ग से वाहन निकलने के इंतजाम किये जाएंगे।
डीसीपी यातायात के मुताबिक शोभा यात्रा यहियागंज, भीमनगर से प्रारम्भ होकर रकाबगंज चौराहा, झण्डेवाला पार्क, अमीनाबाद, अशोकलाट चौराहा, वर्लिग्टन (हुसैनगंज) चौराहा, रॉयल होटल चौराहा, विधानभवन के सामने से होते हुये हजरतगंज चौराहा, अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, बाल्मीकी तिराहा, डीएम आवास पेट्रोल पम्प तिराहा, के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, सुभाष (परिवर्तन चौक) चौराहा, क्लार्क अवध तिराहा, सीडीआरआई तिराहा, शहीद स्मारक तिराहा, डालीगंज पुल चौराहा से रविदास मंदिर चांदगंज पर पहुंचकर समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोग वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें। ताकि किसी भी परेशानी से बच सकें।
यह भी पढ़ेः KGMU में मिल रही तारीख पर तारीख... लेकर लैट रहे मरीज, ईको जांच कराने में मरीजों का फूल रहा दम
