शाहजहांपुर: स्कूल का भवन ध्वस्त करते वक्त मलबे में दबे दो मजदूर, एक की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

जर्जर हो चुके प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग को ध्वस्त कर रहे थे मजदूर

बंडा, अमृत विचार। जर्जर हो चुके प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग को ध्वस्त करते समय अचानक गिरे मलबे के नीचे दबकर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य मजदूर को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बंडा के गांव पड़री चांदपुर में बने प्राथमिक विद्यालय का कुछ हिस्सा काफी दिनों से जर्जर हो चुका था जिसे ध्वस्त किए जाने के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य की ओर से पत्र लिखकर अवगत कराया गया था। 

जिसके बाद स्कूल के भवन की जांच के दौरान बिल्डिंग का जर्जर होना पाया गया। जिसके बाद प्रशासन ने स्कूल की बिल्डिंग को ध्वस्त किए जाने का आदेश जारी किया था। सोमवार को पांच मजदूर जर्जर बिल्डिंग को ध्वस्त कर रहे थे। शाम करीब चार बजे अचानक बिल्डिंग का कुछ मलवा भरभराकर नीचे आ गिरा, जिससे बिल्डिंग को ध्वस्त कर रहे जिला पीलीभीत के थाना घुंघचिहाई के गांव पिपरिया मजरा निवासी 25 वर्षीय अर्जुन कुमार और इसी गांव का 23 वर्षीय नीरज मलबे के नीचे दब गए। जिससे अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। दौड़कर आए अन्य मजदूरों और आसपास के लोगों ने नीरज को जैसे-तैसे मलबे से बाहर निकाल लिया और बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज भेजा है। वहीं बिल्डिंग की बीम के नीचे दबे अर्जुन को मजदूरों ने निकालने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसे बाहर नहीं निकाल पाए, जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
अर्जुन की करीब डेढ़ वर्ष पहले शादी हुई थी और उसकी एक पांच माह की बेटी भी है। अर्जुन की मौत से घर में कोहराम मच गया। पत्नी सोनी देवी, मां मुन्नी देवी, भाई तरुण, अरुण और अनुज का रो- रो कर बुरा हाल है। मृतक अर्जुन अपने तीन भाइयों में तीसरे नंबर का था, वह अपने परिवार का मजदूरी करके जैसे-तैसे पाल रहा था। उसकी मौत से पूरे गांव में हाहाकार मचा हुआ है जबकि परिवार के सभी लोगों में चीख पुकार मची हुई है। वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही बंडा पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

तहरीर के आधार पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। मौके पर पुलिस को भेजा है। अर्जुन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अभी स्कूल के प्रधानाध्यापक की ओर पोस्टमार्टम कराए जाने की तहरीर मिली है। अगर परिजनों की ओर से तहरीर दी जाती है तो आगे कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार पुवायां अरुण कुमार सोनकर ने बताया कि छज्जे के नीचे दबकर हुई मौत की घटना पीड़ादायी है। जानकारी मिलने पर राजस्व टीम को भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर पीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने में मदद की जाएगी।

संबंधित समाचार