बदायूं: जिले में बर्ड फ्लू का अलर्ट, 789 सैंपल जांच को भेजे बरेली आईवीआरआई
बदायूं, अमृत विचार। देश में प्रवासी पक्षियों के आगमन से कई प्रदेशों में बर्ड फ्लू के केस सामने आए हैं। जिसको लेकर जिले में डीएम ने अलर्ट जारी किया है। डीएम ने पशुपालन विभाग को संघन जांच कर सैंपलिंग करने के आदेश दिए हैं। अब तक 786 सैंपल आईवीआरआई बरेली भेजे जा चुके हैं। लेकिन इनमें एक भी पॉजिटिव नहीं मिला है।
दिसंबर माह से अप्रैल माह तक प्रवासी पक्षियों का देश के विभिन्न स्थानों पर आगमन होता है। इस दौरान बर्ड फ्लू फैलने की आशंका रहती है। कई प्रदेश ऐसे हैं उनमें कई केस बर्ड फ्लू के मिले हैं। जिस पर शासन की ओर से डीएम को जिले में सर्तकता बरतने के आदेश जारी कर दिए। जिस पर डीएम ने अलर्ट जारी करते हुए पशु पालन विभाग को पोल्ट्री फार्मों में मुर्गियों के साथ अन्य पक्षियों के सैंपल लिए जाने के आदेश जारी कर दिए। डीएम के आदेश पर पशुपालन विभाग द्वारा अब तक 786 सैंपल जांच के लिए बरेली आईवीआरआई भेजे। जिसमें एक भी सैंपल पॉजीटिव नहीं मिला। डीएम ने मंगवार को समीक्षा करने के दौरान पशु पालन विभाग के अधिकारियों को सर्तकता बरतने और सैंपलिंग कराते रहने के आदेश दिए हैं।
इंसानों तक पहुंचता बर्ड फ्लू का खतरा
सीवीसी समप्रियदर्शी सरोज ने लोगों से अपील की है कि यदि वे किसी पक्षी की प्राकृतिक मौत देखें, तो तुरंत इसकी सूचना विभाग को दें। ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके। बताया कि बर्ड फ्लू का खतरा इंसानों तक पहुंच सकता है। बर्ड फ्लू केवल पक्षियों के लिए ही खतरनाक नहीं होता, बल्कि यह वायरस इंसानों के लिए भी घातक हो सकता है। इस समय पक्षियों के साथ-साथ अन्य जानवरों में भी वायरस का संक्रमण फैलने की संभावना रहती है, इसलिए जनता से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध स्थिति को तुरंत विभाग तक पहुंचाएं।
