Barabanki News : दो सड़क हादसों में एक की मौत, सात लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar : 24 घंटे में हुए दो अलग अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। एक अन्य हादसे में मारूति वैन पर सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। इनमें तीन का ईलाज सीएचसी बड़ागांव में किया जा रहा है जबकि तीन को उपचार के बाद जाने दिया गया। 

जानकारी के अनुसार पहला हादसा रेलवे स्टेशन के पास मालगोदाम रोड पर रविवार की देर रात हुआ। बाइक सवार दो युवक मालगोदाम रोड पर किसी वैवाहिक आयोजन में जा रहे थे। इनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई। हादसे में संकल्प शुक्ला उर्फ अमन (22 वर्ष) पुत्र सोनू शुक्ला निवासी काशीराम कालोनी निकट गुलरिया गार्दा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनमेश मिश्रा (25 वर्ष) पुत्र राजेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां हालत में सुधार न होने पर बलरामपुर हास्पिटल रेफर किया गया है। पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक एक निजी क्लीनिक में कर्मी था। 

रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार की शाम तेज रफ्तार पिकप एवं सवारियों से भरी वैन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा लखनऊ बहराइच मुख्य हाइवे पर सोमवार शाम रामपुर खरगी गांव के निकट हुआ। हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जानकारी के मुताबिक मारूति वैन सोमवार को गोंडा से लखनऊ की ओर जा रहे थी, जिस पर गोंडा जनपद के कर्नलगंज कोतवाली अंतर्गत पिपरी गांव निवासी बृजनाथ तिवारी पुत्र जीवन लाल 34, अमर यादव पुत्र पुत्तन यादव मचल खेड़ा 18, राजेश यादव पुत्र हुकम यादव निवासी धनौरा 30 सहित आधा दर्जन लोग सवार थे। रामपुर खरगी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकप की वैन से टक्कर हो गई। जिससे वैन सवार छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। इनमें तीन को उपचार के बाद रामनगर सीएचसी से वापस भेज दिया गया, जबकि तीन का ईलाज बड़ागांव सीएचसी में किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए जिला राइफल क्लब टीम चयनित

संबंधित समाचार