सफलता के बीच आए उतार चढ़ाव को दर्शाता है बादशाह का नया गाना ‘आवारा’

मुंबई। रैपर बादशाह ने अपना नया गाना आवारा रिलीज किया है। जो सफलता के बीच आए उतार-चढ़ाव को दर्शाता है। बादशाह ने हमेशा उभरते हुए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया है और अब वे इस आवारा गाने के जरिए रीत तलवार (गायक) को इंडी म्यूजिक क्षेत्र में एक कलाकार के रूप में इंट्रोड्यूस कर रहे है। …


मुंबई। रैपर बादशाह ने अपना नया गाना आवारा रिलीज किया है। जो सफलता के बीच आए उतार-चढ़ाव को दर्शाता है। बादशाह ने हमेशा उभरते हुए प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया है और अब वे इस आवारा गाने के जरिए रीत तलवार (गायक) को इंडी म्यूजिक क्षेत्र में एक कलाकार के रूप में इंट्रोड्यूस कर रहे है। बादशाह द्वारा लिखित और रचित इस गाने को खुद बादशाह और रीत तलवार ने मिलकर परफॉर्म भी किया है।

यह गाना उन गेमचेंजर्स के लिए है जो मंजिल से ज़्यादा सफर में विश्वास रखते हैं। बादशाह द्वारा संगीत में दिए गए योगदान के दो मुख्य आकर्षण यह है कि उन्होंने देश में युवा रैपर्स की पीढ़ी को प्रेरित किया है और प्रभावशाली और रिलेटेबल संगीत बनाने की गतिविधि को बढ़ावा दिया है। गाने की रिलीज के बारे में बात करते हुए बादशाह ने कहा, “मेरे अनुभवों ने मेरे संगीत को आकार दिया है। यह मेरे द्वारा कि गई एक अभिव्यक्ति है कि मैं किस दौर से गुजरा हूं। मैं बहुत ज़्यादा खुश हूं कि मुझे श्रोताओं से इतना प्यार और सम्मान मिला। उन्हें हमेशा इस बात की उत्सुकता रहती है कि मैं अपने म्यूज़िक के जरिए क्या कहना चाहता हूं। यह सुनकर बेहद अच्छा लगा कि फैंस इस गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह सफलता को प्राप्त करने की मेरी यात्रा के बारे में है।

ताजा समाचार

बाल विवाह के खिलाफ कड़ा एक्शन, बदायूं में रुकवाया गया नाबालिग का निकाह
इटावा में नये DM शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने संभाला चार्ज, अधिकारियों से की भेंट: बोले- प्राथमिकता से होगा जनता की समस्याओं का निराकरण 
Kanpur: गोविंदपुरी स्टेशन से फतेहपुर के बीच ट्रेनों में चला चेकिंग अभियान; 61 रेल यात्रियों से वसूला इतने हजार का जुर्माना...
BCCI ने अभ‍िषेक नायर को टीम इंड‍िया के सहायक कोच पद से हटाया, सहयोगी स्टाफ में भी होगा बदलाव 
कानपुर के मोतीझील चार्जिंग स्टेशन में जल्द चार्ज हो सकेंगे वाहन: नगर निगम ने विद्युत कनेक्शन के लिए किया भगुतान
Kanpur: मां जान की भीख मांगती रहीं, बेटा चाकू चलाता रहा, तब तक किए वार, जब तक मां निढाल होकर नहीं गिर गईं