Bhadohi News: युवक ने छात्रा पर बनाया शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, मामला दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने का कथित तौर पर दबाव डालने और उसे परेशान करने के लिए एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपित अंकित विश्वकर्मा के खिलाफ जिले के कोइरौना थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी के मुताबिक, 20 वर्षीय छात्रा ने बताया कि आरोपित अंकित ने शुरुआत में उससे दोस्ती की लेकिन उसके अनुचित व्यवहार के कारण उसने आरोपित से दूरी बना ली, जिससे वह नाराज हो गया। 

उन्होंने बताया कि छात्रा का आरोप है कि विश्वकर्मा पिछले आठ वर्ष से उसका उत्पीड़न कर रहा था और समाज में बेइज्जती के कारण उसने इस बारे में किसी को नहीं बताया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसका पीछा करता था और अश्लील बातें करते हुए यौन संबंध बनाने का दबाव डालता था। मांगलिक ने बताया कि युवती की जहां भी शादी तय होती थी, आरोपी पीड़िता के कुछ वीडियो उसके होने वाली ससुराल में भेज देता था, जिससे शादी टूट जाती थी। 

संबंधित समाचार