दिल्ली चुनाव: दिनेश शर्मा ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा-‘रावण का अहंकार भी ज्यादा दिन नहीं टिका’

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जबरदस्त जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए पार्टी के राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को कहा कि विपक्षी दलों को अपने ‘अहंकार’ के कारण चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।

उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अहंकार तो रावण का भी नहीं टिका था तो फिर अरविंद केजरीवाल तो बहुत साधारण आदमी हैं।”  उन्होंने कहा, “मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) के करिश्माई नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इसी जन्म में ना केवल उन्हें (केजरीवाल) व उनके नेताओं को हराया बल्कि उत्तर प्रदेश में भी विपक्ष को मिल्कीपुर में जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा। इसलिए कहते हैं, प्रभु श्री राम की लीला अपरंपार है।”

शर्मा ने पोस्ट में केजरीवाल का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, “मैं नरेन्द्र मोदी जी से कहना चाहता हूं। मोदी जी इस जन्म में तो आप हमको दिल्ली के अंदर नहीं हरा सकते। आपको दूसरा जन्म लेना पड़ेगा।”

इस बीच उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भी भाजपा ने जोरदार जीत हासिल कर यह सीट समाजवादी पार्टी से छीन ली। भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,710 मतों के अंतर से हराया।

यह भी पढ़ें:-गोंडा में भीषण सड़क हादसा: आपस में भिड़ीं चार गाड़ियां, घर में घुसा डंपर, चालक की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

संबंधित समाचार