Bareilly: रेल कर्मचारी का शव रेलवे ट्रैक किनारे मिलने से हड़कंप, दो दिन से था लापता

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर रेल मंडल में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात रेलकर्मचारी का शव ट्रैक किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और विलाप करने लगे। उधर, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है। रेलवे कर्मचारी दो दिन से लापता था।

बीती छह फरवरी को मृतक रेलवे कर्मचारी कैलाश चंद की पत्नी बीना ने थाना इज्जतनगर पर पति की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मंगलवार सुबह इज्जतनगर क्षेत्र में रेलवे लाइन किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला तो पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त इज्जतनगर निवासी कैलाश चंद के रूप में की। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।

मौके पर मृतक के परिजन पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। जीआरपी थाना की तरफ से पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जिस रास्ते पर रेल कर्मचारी का शव मिला। वहां से अक्सर उसका आना जाना हुआ करता था।

यह भी पढ़ें- Bareilly: शुरू होने के करीब स्काईवॉक! टेंडर लेने वाली मुंबई की फर्म 84 नहीं, सिर्फ 35 दुकानें चलाएगी

संबंधित समाचार