मीटरों से बिल निकलने में न हो कोई दिक्कत...केस्को ने निकाले नए पैतरे, उपभोक्ता किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न पड़े...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। मीटरों से बिल निकलने में कोई दिक्कत न हो सके, इसके लिए केस्को ने तैयारी शुरू कर दी है। बिलिंग के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसलिए केस्को के अधिकारियों ने 300 मीटर रीडरों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान सख्त निर्देश दिए गए है कि उपभोक्ता द्वारा दिए जाने वाले किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न पड़ें। पकड़े जाने पर विभागीय कार्यवाही के साथ ही नौकरी से निकाला जा सकता है। 

शहर में केस्को के साढ़े सात लाख से अधिक उपभोक्ता है और एक लाख 52 हजार स्मार्ट मीटर धारक है। अभी कुछ मीटर रीडर उपभोक्ताओं के साथ सांठगांठ कर लेते हैं और रीडिंग कम दर्शाकर केस्को को चपत लगा देते हैं। इसलिए केस्को खराब साढ़े तीन सौ से अधिक मीटरों की जांच करा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को मीटर में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि न आए और बिलिंग आसानी व सही से हो, इसके लिए केस्को सभागार में प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन किया। 

सभागार में नेडा ने तीन सौ मीटर रीडरों को स्मार्ट व नेट बिलिंग के लिए प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में नेट या स्मार्ट मीटर से बिलिंग कैसे करें, यह बताया गया। केस्को अधिकारियों के मुताबिक सोलर सिस्टम के बाद बिजली मीटर की रीडिंग की त्रुटिहीन बिलिंग को लेकर प्रयास किया जा रहा है। नेडा द्वारा केस्को के मीटर रीडर्स को स्मार्ट व नेट मीटर से बिलिंग करना सिखाया गया है। 

ये भी पढ़ें- Kanpur में नाबालिग से दुष्कर्मः खेत से लौट रही थी, आरोपी ने ट्यूबवेल के कमरे में बंधक बनाकर की दरिंदगी, FIR दर्ज

संबंधित समाचार